मऊ: भूमाफिया की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

Youth India Times
By -
0

पांच बीघा जमीन की 29 जनवरी को नीलामी
मऊ। मऊ जिले के डुमरांव गांव निवासी रामअवध सिंह की करोड़ों रुपये की जमीन को जिला प्रशासन ने कुर्क किया। अब कुर्क जमीन की नीलामी आगामी 29 जनवरी को सदर तहसील में की जाएगी। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
सरायलखंसी थाना क्षेत्र के डुमरांव गांव निवासी रामअवध सिंह के ऊपर स्टांप बकाया के अलावा 13 लाख रुपये से अधिक बेदखली का बकाया है। जिसको राम अवध सिंह ने जमा नहीं किया कराया था। बीते 22 दिसंबर को सदर एसडीएम हेमंत चौधरी और तहसीलदार संजीव कुमार यादव सहित पुलिस और नगर पालिका की टीम डुमरांव गांव पहुंची थी।
बुलडोजर से अतिक्रमण की जमीन से कब्जा हटवाया था। रामअवध सिंह की लगभग पांच बीघा जमीन बहरीपुर, परसपुरा, चमरियांव, डुमरांव में है। इन सभी जमीनों को प्रशासन अपने कब्जे में ले लिया था। इसके बाद 24 दिसंबर को ही एसडीएम ने इन सभी जमीनों को कुर्क कर दिया। इन जमीनों की नीलामी नायब तहसीलदार अनुराग सिंह और उनकी टीम के नेतृत्व में 29 जनवरी को तहसील में कराई जाएगी।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)