आजमगढ़: सलमान ने मिस्टर एशिया बाड़ी बिल्डिंग चैपियनशिप में जीता रजत पदक

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। जिले के बिलरियागंज क्षेत्र के कुर्थीपुर गांव के रहने वाले इशहाक खान के पुत्र सलमान खान ने दिल्ली में आयोजित मिस्टर एशिया बाड़ी बिल्डिंग चैपियनशिप में रजत पदक जीता। मेडल जीत कर वापस लौटे सलमान का रेलवे स्टेशन पर सोमवार को युवाओं ने हाथोहाथ लिया और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
सलमान ने दिल्ली में 12 जनवरी को आयोजित इस चैम्पियनशिप से मान बढ़ाया है।इसके पहले विगत माह ही आयोजित मिस्टर दिल्ली बाडी बिल्डिंग चौंपियनशिप में गोल्ड मेडल, मिस्टर नार्थ इंडिया चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त किया है। सलमान खान ने कहा कि स्वास्थ्य ही सब कुछ है। किसी कुशल प्रशिक्षक की देख-रेख में ही प्रशिक्षण लें। किसी भी प्रकार की दवाई के सेवन बिना उचित चिकित्सकीय सलाह के न करें। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि सलमान की इस उपलब्धि पर पूरा जिला गौरवान्वित है,बाड़ी बिल्डिंग के क्षेत्र में सलमान की इस उपलब्धि पर अन्य सभी युवाओं के लिए प्रेरणा मिलेगी। इस मौके पर यूसुफ मिर्जा,विवेक सिंह,अकबर खान,विवेक सिंह,शाहनवाज़,शिवम् राय,आफ़ताब खान,वाजिद शेख ओबैद शेख आदि उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)