आजमगढ़: आधी रात एसपी ने खुद संभाली चेकिंग अभियान की कमान
By -Youth India Times
Thursday, January 20, 2022
0
संदिग्ध टोयटा ब्लेंजा कार से तीन लाख कैश बरामद, पूछताछ के लिए भेजा थाने, आठ संदिग्धों को लिया हिरासत में आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य देर रात जिले के पहाड़पुर पुलिस चौकी पर पहुंचकर चेंकिग अभियान की कमान स्वयं संभाल ली। इस अभियान के अन्तर्गत 10 गाड़ियों को सीज किया गया जबकि 40 से अधिक गाड़ियों से ब्लैक फिल्म उतारी गई। इस चेकिंग अभियान में एक संदिग्ध टोयटा ब्लेंजा कार से तीन लाख से अधिक कैश भी बरामद किया गया। कार में सवार सभी लोगों को थाने भेजकर पूछतॉछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार जिले के प्रत्येक चौराहे पर टाइम बदलकर व प्वाइंट बदलकर यह अभियान चलता रहेगा, जिससे जिले में आचार संहिता के पालन के साथ अपराधियों पर कार्रवाई की जा सके। एसपी अनुराग आर्य ने जिले के सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग के निर्देश दिए हैं। इस चेकिंग अभियान में पुलिस को आठ संदिग्ध व्यक्ति भी मिले। जिन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। इन सभी के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की जाएगी। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जनपद में अलग-अलग स्थान पर टाइम व प्वाइंट बदलकर पुलिस इस अभियान को चलाती रहेगी। इस अभियान में बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी शामिल रहे। उन्होंने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि जिनकी गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म व हूटर लगे हैं तत्काल हटा दें। पुलिस को यदि हूटर लगा हुआ मिला तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। और वाहन को सीज भी किया जा सकता है। इसके साथ ही आचार संहिता के अन्तर्गत झंडा व पोस्टर लगाकर बिना अनुमति के चलता है तो उस पर एफआईआर का प्रावधान है।