आजमगढ़: गरीबों को वस्त्र भेंटकर भारद ने मनाया नववर्ष
By -Youth India Times
Sunday, January 02, 2022
0
रिपोर्ट- मनोज मोदनवाल आजमगढ़। ‘जागेंगे, जगाएंगे, भारत भव्य बनायेंगे’ के उद्देश्य से फूलपुर क्षेत्र में भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाने हेतु गरीबों की बस्ती में जाकर जरुरतमंद लोगों को पुराने वस्त्रों का वितरण कर नये साल की खुशी मनाया । जरूरत के कपड़ों को पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। ठंड के कहर को देखते हुए भारत रक्षा दल के तहसील अध्यक्ष राजेश मोदनवाल के नेतृत्व में बस स्टाप, शंकर जी तिराहा, उंचवा मुहल्ला, सोनकर बस्ती, केवटाना बस्ती,गल्ला-भेली मंडी आदि प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई। ठंड से ठिठुरने को मजबूर लोगों ने अलाव की गर्माहट से राहत महसूस किया। लोगों ने भारद के इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की। इस नेक पहल में भारत रक्षा दल के राजेश मोदनवाल, ओंकारनाथ, अजय ओझा, मुकेश मौर्य, सुरेश धारिया, कमलेश सोनी, विष्णु मोदनवाल, हिमांशु आदि ने प्रमुख रुप से भूमिका निभाई।