आजमगढ़: शराबी पति से बिटिया को बचाने में घायल मां की हुई मौत

Youth India Times
By -
0

बीच-बचाव करने गये मां और भाई पर भी हुआ हमलावर
पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के यहीयापुर गांव में शनिवार की देर शाम एक शराबी पिता अपनी बच्ची गाली देते हुए उसकी पिटाई करने लगा। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर बचाने दौड़ी उसकी मां प्रीति राव (25) को शराबी ने बुरी तरह मारना शुरू कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने गये छोटे भाई अतुल और मां मालती देवी पर शराबी हमलावर हो गया। घायल प्रीती की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। मृतका के पिता अरविन्द राव ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि आरोपित दामाद राहुल नशे में धुत होकर घर पहुंचा और अपनी मासूम बच्ची को गाली देते उसे पिटना शुरू कर दिया। बच्ची को पिटता देख उसकी पत्नी बेटी को बचाने दौड़ पड़ी। इससे नाराज राहुल अपनी पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी। चीख-पुकार सुन जब सास व देवर बचाने पहुंचे तो उन्हें भी नहीं बख्शा। पिटाई से गंभीर घायल प्रीती को अहरौला सीएससी में भर्ती कराया गया जहां डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। इस बावत थानाध्यक्ष यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा कायम किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)