आजमगढ़: जिले की अंधी अर्थव्यवस्था का अंग बन चुकी है शराब
By -Youth India Times
Thursday, January 20, 2022
0
448 लीटर शराब बरामद कर जनपद पुलिस ने किया प्रमाणित पुलिस के हत्थे चढ़े 15 कारोबारी रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिले में लघु उद्योग का रूप धारण कर चुका शराब का अवैध काला कारोबार यहां की अंधी अर्थव्यवस्था का अंग बन चुका है। जनपद की पुलिस द्वारा बुधवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों से 448 लीटर शराब की बरामदगी के साथ 15 लोगों की गिरफ्तारी इस बात को प्रमाणित करती है। हालांकि यह कार्रवाई आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की गई लेकिन जहरीली शराब के सेवन से सैकड़ों लोगों को मौत के आगोश में सुला चुके शराब के इस काले कारोबार पर अंकुश नहीं लग पाया है। लगे भी कैसे कारण की शराब माफियाओं के साथ कानून और राजनीति का गठजोड़ उनके लिए सुरक्षा का कवच जो बन जाता है। आचार संहिता का अनुपालन कराने में जुटी पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव के मौके पर अपराधी प्रवृत्ति लोगों एवं शराब के काले कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों ने पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब के अवैध कारोबार में लिप्त 15 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इस संबंध में गुरुवार को पुलिस महकमे के मीडिया सेल से जारी सूचना के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस ने हाफिजपुर इलाके में शराब के अवैध कारोबार में लिप्त अमित चौहान पुत्र शिवकुमार निवासी हाफिजपुर को 15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में सबसे रोचक गिरफ्तारी व बरामदगी तरवां थाने की पुलिस ने की। तरवां थाने पर तैनात उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा ने रौनापार क्षेत्र के हिरनई गुल्लीगढ़ व बेलडिहा (बेलहिया) ढाले से तरवां क्षेत्र के पकड़ीकला ग्राम निवासी शंकर राजभर पुत्र विश्वनाथ राजभर को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। अतरौलिया थाने की पुलिस ने केरावलपुर पुलिया के पास स्थानीय डोमनपुर ग्राम निवासी अनिल शर्मा पुत्र रामअवतार को 20 लीटर शराब के साथ पकड़ा। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने दुर्वासा गांव के समीप अहरौला क्षेत्र के बनहर चक मय गजड़ी निवासी गिरधारी लाल पुत्र फिरतू को 20 लीटर तथा स्थानीय भाटिनपारा ग्राम निवासी शिवपूजन सोनकर पुत्र फेंकू को 18 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसी तरह बिलरियागंज थाने की पुलिस ने क्षेत्र के पाती खुर्द ग्राम निवासी विनोद पुत्र मुक्खी को 40 लीटर शराब के साथ दबोचा। जबकि कंधरापुर मंदुरी राजभर बस्ती निवासी सरवन उर्फ श्रवण राजभर पुत्र रामअवध को गदनपुर हिच्छनपट्टी गांव के पास 40 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया। इसी क्रम में जौनपुर जिले के खुटहन थाना अंतर्गत शेरपुर ग्राम निवासी जितेंद्र कुमार बिंद पुत्र रामलखन को दीदारगंज थाने की पुलिस ने सोंगर पुलिया के समीप 50 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। जबकि पवई थाने की पुलिस ने अगरपट्टी मित्तूपुर गांव के पास सुनील गौड़ पुत्र स्व० भगवान दास गोंड निवासी मित्तूपुर को 20 लीटर तथा कोहड़ा ग्राम निवासी मिन्तलाल पुत्र रामसमुझ को 30 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया।सिधारी थाना क्षेत्र में शंकर मूर्ति तिराहे के पास शाहगढ़ निवासी आलमगीर पुत्र स्व० छिन्नू शाह 35 लीटर व इटौरा मोड़ से स्थानीय निवासी बृजेश कुमार यादव पुत्र दीपचंद 40 लीटर शराब के साथ पकड़े गए। इसी क्रम में रौनापार थाने की पुलिस ने शराब के तीन अवैध कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 100 लीटर शराब बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों में रौनापार निवासी भृगुलाल पुत्र रामप्यारी, नैनीजोर बड़ी गोड़ियाना निवासी विनोद पुत्र राधेश्याम तथा मुजार ग्राम निवासी रामचन्दर पटेल पुत्र रामबली बताए गए हैं।