रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। निजामाबाद थाने की पुलिस ने महिला के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी को रविवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। निजामाबाद क्षेत्र की रहने वाली महिला ने स्थानीय थाने में बीते 15 जनवरी को क्षेत्र के मीरपुर ग्राम निवासी श्रीश्याम पुत्र छोटेलाल के खिलाफ छेड़खानी व जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रविवार की देर शाम आरोपी श्रीश्याम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।