भाजपा विधायक ने बेटी के दावे को नकारा, कहा- स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ हूं, सपा ज्वाइन करुंगा

Youth India Times
By -
0

इटावा। यूपी में बीजेपी को मंगलवार को उस समय झटका लगा जब मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनके साथ तीन और विधायकों ने पार्टी को अलविदा कह दिया। इसके बाद से मौर्य के करीबी रहे बिधूना विधायक विनय शाक्य की बेटी ने अपने पिता को चाचा द्वारा जबरन ले जाने का दावा किया था। बुधवार को विधायक ने बेटी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि वो सपा में शामिल होंगे।
इटावा में अपने आवास पर विधूना विधायक विनय शाक्य ने अपने अपहरण को लेकर किए बेटी के दावे का खंडन किया। उन्होंने कहा कि मैं स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ हूं और समाजवादी पार्टी में शामिल होउंगा। बता दें कि शाक्य की बेटी रिया ने मंगलवार को सरकार से पिता की सुरक्षा की मांग की थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)