आजमगढ़: वैष्णों धाम हादसे में आजमगढ़ के युवक की हुई मौत

Youth India Times
By -
0

छः माह पूर्व हुई थी शादी, अतरौलिया के लोहरा गांव में पसरा मातम
आजमगढ़। वैष्णो देवी धाम में भगदड़ के दौरान अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के मूल निवासी सोनू पांडेय पुत्र नरेंद्र पांडेय (24) की मृत्यु हो गई। सोनू के परिवार के लोग कई वर्षों से दिल्ली स्थित बदरपुर रहते हैं। अभी 24 मई 2021 को सोनू की शादी हुई थी। गवने की रस्म अभी बाकी ही थी कि नए साल पर सोनू दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। सोनू अपने माता-पिता के इकलौता संतान थे। दिल्ली में रहते हुए भी गांव की माटी से जुड़े थे। गांव के लोगों के अनुसार उनका वह मृदुभाषी तथा खुशमिजाज युवक थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही लोहरा गांव में सन्नाटा छा गया। लोग सोनू की शादी में हुए उल्लास को याद करके रो रहे थे। अपनी शादी के बाद अपने पास पड़ोस के लोगों को दिल्ली घुमाने का वादा करके गए थे, लेकिन वादा पूरा नहीं हो सका।
सोनू के बाबा और अवकाश प्राप्त शिक्षक कोदई पांडेय की आंखों में आंसू और जुबां पर सोनू का नाम था। हाथों में सोनू की तस्वीर लेकर फफक रहे थे। कारण कि सोनू ने कहा था कि बाबा आपको भी हम दिल्ली घुमाएंगे। कोदई पांडेय ने बताया कि सोनू अपने चार दोस्तों के साथ गया था जिसमें सोनू सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक दोस्त घायल अवस्था में हास्पिटल में है। सोनू के चचेरे बड़े भाई सुनील पांडेय ने बताया कि अभी दो दिन पूर्व ही सोनू की शादी की एल्बम बनकर आई थी। उसे देखकर पूरा घर खुशी से झूम उठा था। वीडियो कालिग के माध्यम से सोनू ने भी एल्बम को देखा था। सोनू की मौत के गम में डूबा पूरा गांव फोन करके उसके अस्थि विसर्जन तथा दाह संस्कार का हाल जानने का प्रयास कर रहा था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)