आजमगढ़: अरुणाकर सिंह उर्फ हैप्पी ने वृद्धाश्रम में अलाव जलाने हेतु दिया तीन कुन्तल लकड़ी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के बघौरा ईनामपुर में वृद्धाश्रम है, जो सामाजिक संस्था गोविंद संस्थान के द्वारा चलती है। ऐसे जो भी वरिष्ठ नागरिक जो 60 वर्ष से अधिक महिला हों या पुरुष जो निराश्रित बेसहारा या परिवार से उपेक्षित हैं वो वृद्धाश्रम में रहते हैं उन सबकी हिफाजत के लिए ठंड को देखते हुए भाजपा नेता व भावी प्रत्याशी दीदारगंज विधानसभा 350 अरुणाकर सिंह उर्फ हैप्पी क्षेत्र पंचायत सदस्य फरिहा अनिल यादव के हाथों 3 कुंतल से अधिक लकड़ियां वृद्ध जनो को अलाव जलाने के लिए दिये है।
बीडीसी अनिल यादव ने कहा कि हमारा प्रयास समाज सेवा करना है जहां तक हो सकेगा हम समाज सेवा करने से पीछे नहीं हटेंगे निरन्तर करते रहेंगे और इस कड़ा के की ठंड में अरुणाकर सिंह उर्फ हैप्पी ने मुझे यह शुभ कार्य करने का मौका दिया जो मेरे हाथों इन गरीब बेसहारा लोगों की सेवा करने का मौका दिया मैं हैप्पी सिंह का सदा आभारी रहूंगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)