रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार डीएवी पीजी कालेज के यूजीसी हाल में सोमवार को उत्तर प्रदेश दिवस धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्विद्यालय आजमगढ़ के प्रथम कुलपति प्रो0 पीके शर्मा थे। समारोह की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य प्रो० प्रेमचन्द यादव ने की। मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर कुलपति ने कार्यक्रम की शुरुआत की।कुलपति ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की संस्कृति सदैव सहिष्णुता और सहयोग की रही है। वसुधैव कुटुम्बकम का सूत्र वाक़्य लेकर चलने वाले उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प हमें लेना होगा। इसके लिए हमें शिक्षा और शिक्षार्थी दोनों को संवारना होगा। प्राचार्य प्रो० प्रेमचन्द यादव ने कुलपति का स्वागत करते हुए सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। साथ ही छात्रों को प्रदेश से लेकर देश तक राष्ट्र निर्माण के यज्ञ में अपनी कर्तव्य रुपी आहुति देने के लिए तैयार रहने को किया। हिंदी विभाग के सह आचार्य डा० जगदम्बा दुबे ने कुलपति जी का स्वागत करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव और चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव विषय की व्याख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम का कुशल संचालन एनसीसी अधिकारी डा० पंकज सिंह ने किया। इस अवसर बच्चों ने देशभक्ति गीत और नाटक के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में शिक्षक संघ महामंत्री डा० अरुण कुमार सिंह, डा० प्रकाशचंद श्रीवास्तव, डा० शुचिता श्रीवास्तव, डा० संत कुमार यादव, रोवर्स रेंजर्स के कार्यक्रम प्रभारी प्रांशु सिंह एवं अन्य अध्यापक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।