आजमगढ़: कांग्रेसी नेता रहमतुल्लाह खान ने रोवाँ क्रिकेट कप का किया शुभारंभ

Youth India Times
By -
0



रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। आज रानी कि सराय स्थिति चेकपोस्ट के पूर्वी मैदान मे रोवाँ क्रिकेट कप का शुभारंभ हुआ। इस क्रिकेट मैच का शुभारंभ कांग्रेस पार्टी के दीदारगंज विधानसभा के भावी प्रत्याशी रहमतुल्लाह खान के हाथों द्वारा किया गया। क्रिकेट मैच के उद्घाटन के उपरांत उन्होंने ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि क्रिकेट कमेटी के जो लोग यह मैच का संचालन करा रहे हैं वह बधाई के पात्र हैं क्योंकि हमारे गांवों में खिलाड़ियों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को निखार कर जिले, प्रदेश तथा देश विदेश स्तर तक पहुंचाने का यही पहला प्लेट फार्म है। हमारे गांव घर के खिलाड़ियों को कोविड गाईड लाईन को ध्यान में रखते हुए खेल मे बढ़चढ कर प्रतिभाग करना चाहिए। खेल से केवल शारीरिक व्यायम ही नहीं बल्कि मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। उन्होंने कहा कि यह मैच का शुभारंभ मै राजनीतिक विचारधारा से न करके ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों मे छुपी हुई प्रतिभा को जगाने एवं उनका खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से करने आया हूँ। शुभारंभ के दौरान खिलाड़ियों ने अतिथि रहमतुल्लाह खान का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसी प्रकार खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए बैटिंग कर रही टीम को एक छक्के लगाने पर पांच सौ रूपये का पुरस्कार देने को कहा। इस मौके पर सलाहूद्दीन खान, वशीम, फरहान, बेलाल सहित क्रिकेट कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)