15 जनवरी तक रैली पर होगी रोक, वाहनों की सख्ती से चेकिंग आजमगढ़। चुनाव आयोग के इलेक्शन की तारीखों के ऐलान के साथ ही आजमगढ़ में भी डीएम ने मॉडल कोड आफ कंडक्ट जारी कर दिया है उन्होंने बताया कि आजमगढ़ में 36 लाख 32 हजार 540 मतदाता हैं जबकि 2345 मतदान केंद्र है आजमगढ़ में 10 विधानसभा क्षेत्रों में आचार संहिता लागू कराने के लिए 8 टीमें बना दी गई है इसके अलावा 10 आरओ भी तैनात किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी वह डीएम अमृत त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 15 जनवरी तक सभी प्रकार की रैलियों पर रोक लग गई है और कोरोना गाइड लाइन के अनुसार आगे के जो भी इंस्ट्रक्शंस आएंगे उस पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि 10 विधानसभा क्षेत्रों में आठ उप जिलाधिकारी आरओ रहेंगे जबकि दो न्यायिक उपजिलाधिकारी भी आरओ बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में सुरक्षा के मद्देनजर सेक्टर व जोन की संख्या बढ़ाई जाएगी। फिलहाल 28 जोन व 254 सेक्टर हैं। वही दूसरी तरफ चुनाव के तारीख के एलान के साथ ही प्रशासन की चौकसी बाढ़ गई। पुलिस फोर्स सड़क पर उतर आई। जिला मुख्यालय से लेकर दूर दराज के क्षेत्रों में जगह-जगह चेकिंग अभियान जारी हो गया। चार पहिया वाहनों को रोककर डिग्गी खोलकर उनको देखा जा रहा था। इसके अलावा पोस्टरों बैनरों को भी शहर में जगह- जगह से हटाने का कार्य दे शाम तक जारी था। इससे पूर्व डीएम एसपी ने एफसीआई गोडाउन पहुंचकर वहां पर ईवीएम मशीन के रखने को लेकर भी जायजा लिया।