आजमगढ़: पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर

Youth India Times
By -
0

कब्जे से असलहे, बाइक, जेवर व नकदी बरामद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अहरौला थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात क्षेत्र में स्थित गौरी पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे मय कारतूस, लगभग सवा लाख कीमत के जेवरात, बाइक तथा 34 हजार 370 रुपये बरामद किए गए।
अहरौला थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह व उनके सहयोगी सब इंस्पेक्टर आरके सिंह तथा पीसी पाठक सभी गौरी पुलिया के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे। रात करीब सवा दस बजे पुलिस टीम ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को काबू में करते हुए उनकी तलाशी ली। इस दौरान उनके कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, दो कारतूस, बाइक के साथ ही करीब सवा लाख कीमत के जेवरात और 34,370 रुपये बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि तीनों युवक रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पकड़े गए आरोपियों में रामनरायन पुत्र विपत राजभर ग्राम पुरवा थाना अतरौलिया, अजय उर्फ नक्कू पुत्र परशुराम प्रजापति ग्राम मंझारी थाना तहबरपुर एवं विक्रम पुत्र विनोद राजभर ग्राम गौरी थाना क्षेत्र अहरौला के निवासी बताए गए हैं। तीनों के विरुद्ध पवई, अहरौला व तहबरपुर थाने में शस्त्र अधिनियम व चोरी के कई मामले दर्ज बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)