आजमगढ़: ऋण वितरण शिविर में लोगों को दी गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी

Youth India Times
By -
0

स्वरोजगार अपनाने के लिए सरकार एवं बैंकों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का उठायें लाभ-आवेद बैक्सला
रिपोर्ट-राजू कुमार
आजमगढ़। अतरौलिया क्षेत्र के सेल्हरापट्टी, भोराजपुर खुर्द गांव में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा अतरौलिया द्वारा जरूरतमंद लोगों को ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वृहद ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उपस्थित लोगों को यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक आवेद बैक्सला द्वारा सरकार एवं बैंकों द्वारा लोगों को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर होने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार संचालित हो रही ऋण योजनाएं के बार में विस्तृत रूप से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वरोजगार अपनाने के लिए सरकार एवं बैंकों द्वारा कई सारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इस प्रकार के कैंप आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस कैंप में किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन, मुर्गी, बकरी पालन और भी तरह के ऋण प्रदान किए जाएंगे और इस ऋण से वह व्यक्ति व्यवसाय करके आर्थिक रूप से सक्षम होकर आत्मनिर्भर हो सकेगा। इसके लिए बैंक भी प्रयासरत है। भविष्य में भी इस तरीके के ऋण वितरण शिविर का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में लगभग 20 लोगों ने विभिन्न प्रकार के ऋण लेने हेतु आवेदन भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर रूसो हेड प्रवेश कुमार, फील्ड ऑफिसर मोहित यादव ,मुन्ना जी ,ओम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपलब्ध रहे मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)