आजमगढ़: फर्जी रिपोर्ट तैयार कर फार्मेसी कालेज का कराया पंजीकरण
By -Youth India Times
Monday, January 17, 2022
0
पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने फर्जी रिपोर्ट तैयार कर फार्मेसी कालेज का पंजीकरण कराने वाले आरोपी को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। जीयनपुर कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक हिमेंद्र सिंह ने बीते वर्ष 24 जून को क्षेत्र के शेखमौली करतारपुर ग्राम निवासी राजेंद्र यादव पुत्र स्व० रामसूरत यादव के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से फार्मेसी कालेज का रजिस्ट्रेशन कराने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया था। आरोप है कि क्षेत्र में स्थित गिरजाशंकर सिंह स्मृति महाविद्यालय के भवन पर मां विद्यावती होम्योपैथिक फार्मेसी कालेज का बोर्ड लगा कर आरोपी ने स्थलीय जांच करने आई कमेटी में शामिल अधिकारियों की मिलीभगत से फार्मेसी कालेज का रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इसमें मामले में वांछित आरोपी राजेंद्र यादव को पुलिस ने सोमवार की सुबह उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी कुख्यात कुंटू सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य बताया गया है। उसके खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में 13 संगीन मामले दर्ज बताए गए हैं।