आजमगढ़: नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
By -Youth India Times
Saturday, January 08, 2022
0
आजमगढ़। जनपद में एक और नर्सिंग होम में मरीज की मौत का मामला सामने आया है। शहर के हरबंशपुर नरौली मार्ग स्थित एक प्रतिष्ठित नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर परिजनों को मौके से हटाकर कार्रवाई शुरू की। सगड़ी निवासी परिजनों के अनुसार पीड़ित महिला रंजना को 1 हफ्ते पूर्व तबीयत खराब होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। नर्सिंग होम में डॉक्टर कभी उसको कुछ ठीक तो कभी तबीयत ज्यादा खराब होने की बात कहकर इलाज कराते रहे। कभी अचानक से ब्लड के लिए कहा जाता था तो कभी वेंटिलेटर पर ले जाने की बात कही जाती थी। वही बार बार पैसे जमा कराए जाने को लेकर भी कहा जाता था। गरीब परिवार किसी प्रकार से पैसे के जुगाड़ कर उसको धीरे धीरे जमा कर रहा था लेकिन एक लाख से ज्यादा रुपए तत्काल जमा करने को कहा जा रहा था। पीड़ितों के अनुसार उनके गांव के डॉक्टर गोरखपुर में नर्सिंग होम चलाते हैं। उन्होंने भी जब किसी प्रकार से डॉक्टर से बात किया तो यहां के नर्सिंग होम के डॉक्टर भड़क गए और स्टाफ दुर्व्यवहार करने लगा कि दबाव डलवा रहे हैं। इमरजेंसी में ठीक से दवा भी नहीं मिल पाती थी। इसी में जब किसी प्रकार से पैसा जुगाड़ करके जमा कर रहे थे तभी उनको बताया गया कि मरीज मर चुकी है जबकि कुछ घंटा पहले ही डॉक्टर ने अपने राउंड में आने पर सब कुछ ठीक बताया था। परिजनों ने रुपए की डिमांड को लेकर अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया।