सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के यहां से खाली हाथ लौटी इनकम टैक्स टीम
By -
Saturday, January 01, 2022
0
कन्नौज। इत्र कारोबार से जुड़ी दो फर्म पर छापे के दौरान इनकम टैक्स टीम की पड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। मलिक मियां की फर्म से मिले ढाई करोड़ स्टेट बैंक में जमा करवाए गए। सपा एमएलसी पुष्पराज जैन पंपी के यहां कन्नौज में फिलहाल कोई रकम नहीं मिली। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों से बरामद बड़ी रकम और सोने की खेप हाथ लगने के बाद इनकम टैक्स की टीम ने इत्र कारोबार से जुड़ी कन्नौज की दो अन्य फर्मों को अपने निशाने पर लिया है। शुक्रवार की सुबह से ही यहां टीमें डटी हैं। पहले दिन तो कोई रिकवरी सामने नहीं आई थी, लेकिन शनिवार को इत्र कारोबारी मलिक मियां की फर्म एस मोहम्मद अय्यूब एंड मोहम्मद याकूब परफ्यूमर्स के यहां से रकम मिली। शनिवार सुबह नोट गिनने के लिए बैंककमियों को नोट गिनने की मशीन के साथ बुलाया गया। दोपहर करीब तीन बजे एक सूटकेस में नोट भरकर इनकम टैक्स की टीम ने शहर के सरायमीरा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में जमा करवा दिए। करेंसी जमा करवाने के दौरान फर्म के प्रोपराइटर फौजान मलिक भी साथ रहे।
Tags: