सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के यहां से खाली हाथ लौटी इनकम टैक्स टीम

Youth India Times
By -
0

कन्नौज। इत्र कारोबार से जुड़ी दो फर्म पर छापे के दौरान इनकम टैक्स टीम की पड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। मलिक मियां की फर्म से मिले ढाई करोड़ स्टेट बैंक में जमा करवाए गए। सपा एमएलसी पुष्पराज जैन पंपी के यहां कन्नौज में फिलहाल कोई रकम नहीं मिली। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों से बरामद बड़ी रकम और सोने की खेप हाथ लगने के बाद इनकम टैक्स की टीम ने इत्र कारोबार से जुड़ी कन्नौज की दो अन्य फर्मों को अपने निशाने पर लिया है। शुक्रवार की सुबह से ही यहां टीमें डटी हैं। पहले दिन तो कोई रिकवरी सामने नहीं आई थी, लेकिन शनिवार को इत्र कारोबारी मलिक मियां की फर्म एस मोहम्मद अय्यूब एंड मोहम्मद याकूब परफ्यूमर्स के यहां से रकम मिली। शनिवार सुबह नोट गिनने के लिए बैंककमियों को नोट गिनने की मशीन के साथ बुलाया गया। दोपहर करीब तीन बजे एक सूटकेस में नोट भरकर इनकम टैक्स की टीम ने शहर के सरायमीरा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में जमा करवा दिए। करेंसी जमा करवाने के दौरान फर्म के प्रोपराइटर फौजान मलिक भी साथ रहे।
इत्र कारोबारियों के यहां जांच के लिए अलग-अलग जोन से इनकम टैक्स अफसरों और उनकी टीम के आने का तांता शुक्रवार शाम तक लगा रहा। कुछ टीमों ने छापेमारी सुबह शुरू कर दी थी, लेकिन देर तक और टीमें पहुंचती रहीं। शुक्रवार की देर रात भी प्रयागराज से अफसरों की टीम अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर यहां पहुंची। लगातार आ रही टीमों और उनकी बढ़ती हुई संख्या को देखकर लोग छापे में बड़ी रकम बरामदगी की चर्चा करते रहे। टीम से जुड़े लोगों ने बताया कि 24 घंटे में अलग-अलग जोन से करीब 200 लोग इस अभियान में शामिल हुए हैं। इनकम टैक्स टीमों ने एक साथ सपा एमएलसी पुष्पराज जैन पंपी के मकान व कारखाना और मलिक मियां की फर्म में छापा मारा। सियासी गलियारों में भले पंपी जैन के घर हुई छापामारी सुर्खियों में रही, लेकिन शहर के अंदर ज्यादा चर्चा मलिक मियां के यहां छापामारी की होती रही। उनकी अलग-अलग कई फर्मों और कारखानों में टीमें पहुंचने और पड़ताल के दौरान छनकर आ रही खबरों की लोग जानकारी करते दिखे। मलिक मियां की फर्म पर शनिवार की सुबह बैंक कर्मियों को नोट गिनने की मशीन लेकर बुलाया गया तो बड़ी रकम बरामदगी की चर्चा शुरू हो गयी। बड़ी मात्रा में सोने के जेवर हाथ लगने की भी अफवाह तैरती रही, हालांकि शाम होते-होते तस्वीर साफ हो गई कि दो दिनों में टीम के हाथ ढाई करोड़ रुपए की नगदी लगी है। सोना मिलने की अफवाह गलत साबित हुई। पुष्पराज जैन पंपी के आवास पर शनिवार को भी पूरे दिन टीम पड़ताल में जुटी रही। उनके मकान के बाहर पुलिसकर्मी सुरक्षा में मुस्तैद रहे। घर का दरवाजा पूरे समय बंद रहा। बीच-बीच में इनकम टैक्स के अफसर पहुंचते रहे, उनके आने पर ही दरवाजा खुला। इसके अलावा घर के बाहर सन्नाटा पसरा रहा। आसपास गलियों में जरूर लोग छापामरारी की चर्चा आपस में करते दिखे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)