आजमगढ़: एसडीएम के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स एवं पुलिस बल ने किया मार्च

Youth India Times
By -
1 minute read
0

रिपोर्ट-एस कुमार
मेंहनगर (आज़मगढ़)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्य, क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी, थाना प्रभारी विमल प्रकाश राय के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स एवं पुलिस बल के साथ कस्बे के बिभिन्न इलाकों के अलावा संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रूट मार्च कर सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने का भरोसा दिलाया। इस दौरान प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान ही इस रूट मार्च का उद्देश्य है। सभी लोग निर्भीक होकर इस चुनाव में मतदान करें। अधिकारियों ने रूट मार्च के दौरान लोगों से कहा कि मतदान के दौरान या किसी समय कोई व्यवधान, असुविधा या किसी द्वारा अराजकता फैलाने वालों से डर हो तो एसडीएम के मोबाइल नंबर 9454417927 या थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर 9454402916 पर तत्काल प्रभाव से सूचित करें। आप लोग प्रशासन का सहयोग करें प्रशासन आपके साथ है। कस्बा सहित जफरपुर, खुंदनपुर, भड़सारी, अहिरौली, सिंहपुर बाजार, अहियाई, जिगिनी सहित बाइस अन्य संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रूट मार्च किया गया इस दौरान उपनिरीक्षक शिवप्रसाद मिश्र, आसिफ सहित पुलिस बल उपस्थित रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025