उभांव एसएचओ ने गरीबों को पहुंचाई राहत

Youth India Times
By -
0


ठंड में सिकुड़ रहे गरीबों में बांटा कंबल
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। कड़ाके की ठंड में सिकुड़ रहे गरीबों को उभांव एसएचओ द्वारा सोमवार को कंबल वितरण करने का सराहनीय कार्य किया गया। पुलिस द्वारा कंबल वितरण से गरीब जहां काफी प्रसन्नचित्त नजर आए वहीं उन्हें दुआये भी दिए।
पुलिस का नाम लेने मात्र से ही अधिकांश लोगों के जेहन में एक संवेदनहीन कड़क चेहरा उभर आता है। परन्तु कई पुलिसकर्मियों ने अपनी कार्यशैली से इस धारणा को बदलने का भी प्रयास किया है। पूर्व में बलिया पुलिस अधीक्षक के रुप में तैनात प्रभाकर चौधरी ने अपनी कार्यशैली से जहां लोगों में काफी लोकप्रिय रहे वही पुलिस के प्रति उनकी सोच में परिवर्तन लाने में भी सफल रहे। सोमवार को जनपद के उभांव एसएचओ अविनाश कुमार सिंह के रूप में भी पुलिस का एक संवेदनशील चेहरा उस समय नजर आया जब सोमवार की देर शाम सड़क की पटरियों पर इस कड़ाके की ठंड में मैले कुचले कपड़े ओढ़कर सिकुड़ रहे गरीबों को उन्होंने अपनी तनख्वाह से खरीदे पैसे के कंबल ओढ़ने का कार्य करते नजर आए। निश्चित रुप से उनके इस कार्य ने जहां पुलिसकर्मियों की एक अलग छवि लोगों के मन-मस्तिष्क में बनाने का कार्य किया वहीं कम्बल पाकर गरीबों की आंखों में चमक साफ नजर आई। उन्होंने इसके लिए पुलिसकर्मियों दिल से दुआये भी दी। कम्बल वितरण के इस कार्य में एसएचओ के साथ कॉन्स्टेबल भानु प्रकाश पांडेय, अंकुर वर्मा, प्रदीप मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)