रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान चमावां तिराहे के समीप गोमांस कारोबार में लिप्त व्यक्ति को 315 बोर तमंचा व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। फूलपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक माखन सिंह शनिवार की रात क्षेत्र के चमावां तिराहे पर हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। रात करीब 9.15 बजे पुलिस ने उस रास्ते से गुजर रहे युवक की गतिविधि संदिग्ध देख उसे रोका और तलाशी ली। इस दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पकड़ा गया शहजाद अहमद उर्फ निरहू पुत्र शफीक अहमद क्षेत्र के पूरा नाजिर गांव का निवासी बताया गया है। गिरफ्तार युवक के खिलाफ गोवध एवं पशु क्रूरता अधिनियम के साथ ही शस्त्र अधिनियम के मामले पूर्व में भी दर्ज बताए गए हैं।