रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय आजमगढ़/लाटघाट। सोमवार को हरैया विकासखंड के कार्यालय में खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने चार्ज लिया और ब्लॉक का निरीक्षण किया । प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष सुभाष सिंह पटेल, ग्राम प्रधान अरुण कुमार सिंह पटेल प्रधान, हरिराम ,हीरा लाल यादव ,मुकेश प्रजापति, अशोक वर्मा, अवधेश यादव आदि ग्राम प्रधानों ने विकास खंड अधिकारी से मिलकर हरैया विकास की चर्चा किया। विकास खंड अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि ब्लॉक के विकास के लिए पूरी तन्मयता से काम किया जाएगा। गांव को सुंदरीकरण कराया जाएगा ।सरकार की योजनाओं को गांव तक के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा ।शौचालय, आवास ,पंचायत भवन, संपर्क मार्ग, मनरेगा के कार्य और संगिनी समूह के कार्य पर प्राथमिकता रहेगी।