आजमगढ़: अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग का खुलासा तीन गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

कब्जे से 8 बाइक, 20 स्मार्टफोन, तीन तमंचा व कारतूस बरामद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने रविवार की भोर में जिले में तैनात स्वात एवं सर्विलांस टीम की मदद से अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए वाहन चोरों के कब्जे से चोरी की नौ बाइक, 20 अदद स्मार्टफोन के साथ ही तीन तमंचे व कारतूस बरामद किए गए हैं।
मुबारकपुर थाना प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह एवं स्वात टीम द्वितीय व सर्विलांस टीम के प्रभारी राजकुमार सिंह के संयुक्त प्रयास से रविवार की भोर में मुबारकपुर क्षेत्र के गूजरपार बाजार के समीप छापेमारी कर वहां मौजूद तीन युवकों को पकड़ लिया गया। तीनों से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की 9 बाइक तथा 20 अदद स्मार्टफोन की बरामदगी करते हुए तीनों के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया। बरामद की गई बाइकों में जनपद के अलावा मऊ एवं गोरखपुर आदि जनपदों से भी चुराई गई बाइक शामिल हैं। पकड़े गए तीनों आरोपी पूर्व में भी लूट व चोरी के अभियोग में संलिप्त बताए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिवसिंगार उर्फ राम सिंगार पुत्र रामकरन चौहान ग्राम उमरी शेखपुर व सोनू पुत्र वीरेंद्र कुमार ग्राम जमीन मोहम्मदपुर भतखोरी कोतवाली क्षेत्र जीयनपुर तथा विपुल बेनवंशी उर्फ विपिन पुत्र हरिप्रकाश बेनवंशी ग्राम डुहरू थाना मेहनाजपुर बताए गए हैं।गिरफ्तार तीनों आरोपियों का लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास दर्ज बताया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)