आजमगढ़: कैंडल मार्च निकाल जनता ने जिले की निर्भया के लिए मांगा न्याय, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-माधव कृष्ण चतुर्वेदी
आजमगढ़। कानपुर जिले में 29 दिसंबर को दरींदगी का शिकार होकर अपनी जान गवांने वाली एमएससी की छात्रा को न्याय दिलाने के उद्देश्य से जहानागंज क्षेत्र वासियों में जबरदस्त उबाल देखने को मिला। बुधवार को सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे और कैंडल मार्च निकाल कर दिवंगत निर्भया के लिए न्याय मांगा। इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


जहानागंज क्षेत्र की रहने वाली युवती का परिवार कानपुर शहर में रहता है। उक्त युवती इस समय एमएससी की पढा़ई कर रही थी। बीते 29 दिसंबर को दिन में वह घर से कोचिंग के लिए निकली और शाम को उसका शव शहर के बीच स्थित पुल के नीचे मिला। पीएम रिपोर्ट में मृतका के साथ दुष्कर्म की बात सामने आने पर परिजनों के साथ ही जनता भी हैरान रह गई। जनपद की बेटी के साथ हुई जघन्य घटना की जानकारी के बाद जिले में भी विरोध के स्वर फूटे और बुधवार को इस मामले में लोगों का धैर्य जवाब दे गया। बुधवार की शाम जहानागंज कस्बे के ब्लाक मोड़ पर सैकड़ों की संख्या में लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा। दिवंगत निर्भया को लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उसे न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। दिवंगत छात्रा की फोटो युक्त तख्तियां लेकर निकाली गई न्याय यात्रा मुख्य चौक, मिश्रा मार्केट, सैय्यद मोड़, मवेशीखाना होते हुए गांधी आश्रम के समीप पहुंच कर शोकसभा में परिवर्तित हो गई। जहां मृत छात्रा के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि मृत छात्रा को न्याय दिलाने के लिए हम लोग संघर्ष करते रहेंगे। कैंडल मार्च में सपा नेता अमित यादव, राजेश यादव, अच्छेलाल यादव, कांग्रेस नेता जावेद मंदे, रामवृक्ष यादव, साधू यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)