बीजेपी विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

Youth India Times
By -
0

दादरी। दादरी के बीजेपी विधायक तेजपाल नागर के खिलाफ गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। तेजपाल पर अपने विधानसभा क्षेत्र दादरी में चुनाव प्रचार करते समय कोविड-19 संबंधी नियमों के उल्लंघन का आरोप है। पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी को नागर ने दादरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई स्थानों पर पांच से अधिक लोगों को साथ लेकर घर-घर जाकर बीजेपी का प्रचार किया।
आपको बता दें कि इससे पहले पुरकाजी विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक प्रमोद उतवल और उनके 27 समर्थकों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता और कोविड संबंधी नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद की गई थी जिसमें मेघना चंदन गांव में कथित तौर पर उनकी जनसभा के दौरान 'खिचड़ी' वितरण होता दिख रहा था।
दरअसल, इस बार निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार के डिजिटल और ऑनलाइन तरीकों पर जोर देते हुए पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा करते हुए कोविड चिंताओं के मद्देनजर भौतिक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)