परिजनों व ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा पुलिस द्वारा आरोपित को हिरासत में लेने के मामला हुआ शांत आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चंद्रभानपुर छावनी स्थित छोला छाप द्वारा इलाज करने से रविवार की शाम चार बजे आठ वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही उसके बाद स्वजन और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। बताते चलें कि रविवार की शाम नरायणपुर नेवादा निवासी किशन पुत्र ओमकार की तबीयत घर पर खराब हो गई। स्वजन उसे लेकर झोला छाप के यहां पहुंचे तो उसने कहीं और ले जाने की सलाह दी, लेकिन स्वजन के आग्रह पर इलाज शुरू किया। स्वजन का आरोप है कि इंजेक्शन लगाते ही बच्चे की मौत हो गई। स्वजन ने इसकी सूचना घर व गांव के लोगों को दी, तो गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष झोला छाप की क्लीनिक पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही देवगांव कोतवाल शशिमौलि पांडेय भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और आरोपित को हिरासत में ले लिया। कुछ देर बाद ग्रामीणों व इलाज करने वाले से बातचीत होने के बाद मामला शांत हो गया। उसके बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को स्वजन को सौंप दिया। मृतक की मां लक्ष्मीना, भाई करन, बहन अंजली, कमल, नेहा, अंजना का रो-रोकर बुरा हो गया था।