रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बुधवार को दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के के वी इंटर कॉलेज मार्टिनगंज में भाईचारा कार्यकर्ता बैठक एवं कैडर कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बसपा के कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह मुन्ना को दीदारगंज विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्य अतिथि बलिया के रसड़ा विधानसभा से विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि बहन मायावती जी ने दीदारगंज विधानसभा सीट से भूपेंद्र सिंह मुन्ना पर भरोसा जताया है और जिस तरह से आज अपार जनसमूह यहां इकट्ठा हुआ है इससे एक बात तय है कि दीदारगंज सीट बसपा के खाते में जाएगी। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों पर पढ़ रहे छापे पर कहा कि एजेंसियां अपना काम कर रही हैं इसे किसी दुर्भावना से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का किसी पार्टी से नहीं बल्कि प्रदेश की 24 करोड़ जनता के साथ गठबंधन है। बसपा सुप्रीमो मायावती के धीमे चुनाव प्रचार के संबंध में उन्होंने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी सड़क पर उतर कर उत्पात नहीं मचाती है बल्कि मुद्दों की लड़ाई लड़ती उन्होंने कहा की बहन मायावती जी के सभी कार्यक्रम तय हो चुके हैं अभी तक हम लोग ग्राउंड पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी इसके बाद पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी और शिक्षक भर्ती में हुए आरक्षण के मुद्दे की समीक्षा किया जाएगा। बसपा विधानमंडल दल के नेता ने योगी सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर फेल बताया कहा कि प्रदेश की जनता ने 2012 से 17 तक अखिलेश यादव की सरकार और 2017 से 22 तक योगी आदित्यनाथ की सरकार में कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति को दिखा है और आज जनता 2007 से 12 तक बहन जी के कार्यकाल को याद करती है जिसमें प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ था कानून का राज चलता था। इस अवसर पर बसपा प्रत्याशी घोषित किए गए भूपेंद्र सिंह मुन्ना ने कहा कि 2007 में उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर लालगंज से चुनाव लड़ा था 2012 में राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के टिकट पर दीदारगंज विधानसभा से चुनाव लड़ा और 2017 में सदर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली थी इस बार दीदारगंज की जनता निश्चित ही उन्हें मौका देगी और वह सदन में पहुंचकर क्षेत्र की समस्याओं और विकास के लिए कार्य करेंगे।