रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र में समेंदा रोडवेज वर्कशाप के समीप सोमवार की भोर में पिकअप और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त पिकअप चालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कारवाई में जुट गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। देवगांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर दुधहरा गांव निवासी कैलाश यादव (22) सुबेदार यादव चार बहनों के इकलौते भाई थे। परिवार की आजिविका चलाने के लिए वह पिकअप चलाते थे। रविवार की रात पिकअप लेकर मुर्गी का चारा लेने के लिए वाराणसी गए थे। मुर्गी चारे की डिलवरी जहानागंज बाजार में करनी थी। सोमवार की भोर में पिकअप जैसे ही समेंदा वर्कशाप के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप चालक कैलाश गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस जब तक उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाती मौके पर मौत हो गई।