आजमगढ़: ट्रैक्टर के धक्के से घायल छात्रा ने तोड़ा दम
By -Youth India Times
Tuesday, January 11, 2022
0
कोचिंग पढ़कर कर साइकिल से घर लौटते समय हुआ हादसा आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बासूपार गांव के पास सोमवार शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल छात्रा की मौत हो गई। घटना के समय वह कोचिंग पढ़कर कर साइकिल से घर लौट रही थी। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नैठी गांव निवासी 22 वर्षीया पूनम मौर्या पुत्री रामकिशुन मौर्य सोमवार की शाम जीयनपुर से कोचिंग पढ़कर साइकिल से घर जा रही थी। बासूपार के पास ट्रैक्टर ने साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे पूनम गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल पूनम को जीयनपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने रेफर कर दिया। शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन लाश को लेकर जीयनपुर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।