आजमगढ़: अराजक तत्वों पर रहेगी ड्रोन कैमरे की नजर, देखें वीडियों
By -Youth India Times
Friday, January 14, 2022
0
अधिकारियों के नेतृत्व में पूरे जिले में पैरामिलेट्री फोर्स व पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी में जुटी पुलिस जहां चुनाव को प्रभावित करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रयासरत है। वहीं इस बार प्रशासन ने अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का सहारा लेने का मन बनाया है। इसी क्रम में शुक्रवार को पूरे जनपद में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों ने पैदल मार्च कर आमजन में सुरक्षा के भाव भरने का प्रयास किया। आज आगामी विधान सभा, सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत सुरक्षा के मद्देनजर सर्किल क्षेत्र नगर, लालगंज व सगड़ी में पैरामिलेट्री फोर्स व पुलिस बल द्वारा संवेदनशील ग्रामों का किया गया प्लैग मार्च। अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल व क्षेत्राधिकारी नगर नेतृत्व में थाना प्रभारी सिधारी मय फोर्स के सर्किल क्षेत्र नगर के थाना सिधारी क्षेत्र में कस्बा सिधारी, शाहगढ़, समेंदा, इटौरा, छतवारा, हुसैनगंज, भदुली, नरौली में प्लैग मार्च किया गया तथा ड्रोन कैमरे से अराजकतत्वों की निगरानी की गई। उपजिलाधिकारी लालगंज, क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना प्रभारी बरदह मय फोर्स के सर्किल क्षेत्र लालगज के थाना बरदह में ठेकमा बाजार, सराय मोहन, इसहाकपुर, वक्सपुर, मुक्तीपुर, भटुजा मोड़, कस्बा बरदह, दुवश बाजार तक किया गया फ्लैग मार्च। उपजिलाधिकारी सगड़ी, क्षेत्राधिकारी सगड़ी के नेतृत्व में थाना प्रभारी महराजगंज मय फोर्स के कस्बा महराजंगंज, भैरोदासपुर, परशुरामपुर, रघुपुर, सरदहा बाजार, गोदापुर, भीलमपुर, कटान बाजार तक किया गया प्लैग मार्च।