आजमगढ़: श्री राम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी के कार्यों पर आजमगढ़ में लगी रोक
By -
Thursday, January 06, 2022
0
आजमगढ़, 06 जनवरी। विगत 27 दिसंबर को खुर्रम आलम नोमानी ने आयुक्त आजमगढ़ मंडल को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनके भाई खावर आलम नोमानी के नाम श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी से दो बसें फाइनेंस हैं लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान 23 अप्रैल 21 को खावर आलम नोमानी का कोरोना से देहांत हो गया। उक्त ऋण के सापेक्ष फाइनेंस कंपनी द्वारा खावर आलम नोमानी को व्यक्तिगत रूप से इस आशय के साथ बीमित किया गया था कि लोन की निर्धारित समय अवधि के दौरान यदि ऋणधारक की मृत्यु हो जाती है तो शेष किस्त समाप्त करते हुए कम्पनी द्वारा एनओसी प्रदान कर दी जाएगी। खावर आलम नोमानी के देहांत के बाद शिकायतकर्ता द्वारा बार-बार फाइनेंस कंपनी से संपर्क किया जाता रहा कि उक्त बसों की एनओसी प्रदान की जाए। एनओसी न मिलने से वाहनों के गारंटर का सिबिल बाधित हो रहा है और वह मृतक के परिजनों से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है। प्रार्थना पत्र पर आयुक्त ने संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन को निर्देशित किया कि प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कृत कार्रवाई से आयुक्त को अवगत कराएं।
Tags: