आमजगढ़: सीएम की फोटो के साथ गुस्ताखी, दबोचा गया फेसबुकिया अपराधी
By -Youth India Times
Sunday, January 30, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अतरौलिया थाने की पुलिस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की फोटो के साथ आपत्तिजनक पोस्ट बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले फेसबुकिया अपराधी को गिरफ्तार किया है। जनपद पुलिस के ट्विटर हैंडल पर शनिवार को शिकायत दर्ज कराई गई कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के ध्यानी पुर भीखमपुर ग्राम निवासी अमित कुमार यादव पुत्र सभाजीत ने अपने मोबाइल नंबर से मुख्यमंत्री के चेहरे को एक महिला की फोटो के साथ एडिट कर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वायरल किया है। इस आपत्तिजनक शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाने में सुसंगत धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। तत्पश्चात अतरौलिया थाने पर तैनात उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ आरोपी के घर दबिश देकर शनिवार की शाम उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में प्रयुक्त मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।