एक सप्ताह पूर्व खेत देखने निकला था घर से आजमगढ़। महाराजगंज क्षेत्र के शहपुर घाट के पास रविवार की शाम एक सप्ताह से लापता युवक का शव मिला। वह गोरखपुर जनपद का निवासी था। खेत देखने के लिए घर से निकला था। महराजगंज थाना परिसर में आए परिजनों ने पहचान की। गोरखपुर जनपद के बेलघाट थाना अंतर्गत पठौतिया गांव निवासी 45 वर्षीय लालचंद पुत्र रामहित गत 11 जनवरी की दोपहर में अपने घर से घाघरा नदी के पार स्थित खेत देखने के लिए निकला था। वह घर वापस नहीं लौटा। स्वजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद 12 जनवरी को बेलघाट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद से परिजन व पुलिस तलाश रही थी। रविवार की शाम वह महराजगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर घाट पर घाघरा नदी में शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की सुबह परिजनों ने उसकी पहचान की।