जापानी कंपनी राकू टेन बैंगलोर में 24 लाख वार्षिक पैकेज पर मिली सर्विस आजमगढ़। जनपद के तहबरपुर ग्राम मद्धेशिया निवासी के निवासी मुकेश चौहान पुत्र प्रमोद चौहान को जापानी कंपनी राकू टेन कंपनी बैंगलोर ने 24 लाख वार्षिक पैकेज पर सर्विस प्रदान की। बताते चलें कि बचपन से होनहार नौजवान मुकेश चौहान सेंट्रल पब्लिक स्कूल आजमगढ़ से हाईस्कूल, माता किशन देवी इंटर कॉलेज से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल से ट्रिपल आईआईआईटी के साथ-साथ कंप्यूटर साइंस से बीटेक भी किया था। बीते दिसंबर में मुकेश चौहान ने राकू टेन कंपनी में सर्विस प्राप्त की। मुकेश चौहान ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ चाचा मनोज चौहान जो कि यूपी पुलिस बलिया में कार्यरत हैं को दिया है।