आजमगढ़। शहर कोतवाली के सामने बंधे पर उस समय काफी अजीब स्थिति पैदा हो गयी जब एक खाकी पहने व्यक्ति सड़क पर बेसुध हालत में देखा गया। फिर क्या था कड़ाके की ठंड में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया। राहगीरों ने उस इस स्थिति का बयान जेल तिराहे पर तैनात पिकेटकर्मियों से किया। खाकीधारी को सड़क पर देख पहुंची पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने उसको उठाने की कोशिश की तो पता चला कि वह पूरी तरह बेसुध हालत में है। पुलिसवालों ने उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया। लोगों द्वारा यह आशंका जताई गई कि वर्दीधारी काफी मात्रा में शराब के सेवन के चलते कोतवाली के सामने सड़क पर गिरा गया।