आजमगढ़: चोरी की बाइक, छः मोबाइल व तमंचे के साथ दो धराए

Youth India Times
By -
0

गोविंद साहब मेले के दौरान उड़ाए गए थे बरामद सामान
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अतरौलिया थाने की पुलिस ने शनिवार की रात तेजापुर मार्ग पर स्थित पेड़ुका बाबा स्थान के समीर चोरी की बाइक, आधा दर्जन मोबाइल फोन तथा तमंचे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
अतरौलिया थाने पर तैनात उपनिरीक्षक गोपाल जी शनिवार की रात लोहरा गांव के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि दो शातिर चोर बाइक व चोरी की मोबाइल बेचने के उद्देश्य से बूढ़नपुर की ओर जाने वाले हैं। सूचना पाकर सक्रिय हुई पुलिस ने रात करीब 10 बजे तेजापुर बाजार की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को पेड़ुका बाबा स्थान के पास काबू में कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 315 बोर तमंचा मय कारतूस तथा आधा दर्जन मोबाइल फोन व बिना नंबर की स्पेलेंडर प्रो बाइक बरामद किया। पूछताछ के दौरान दोनों ने कबूल किया कि उनके कब्जे से मिली बाइक व मोबाइल फोन गोविंद साहब मेले के दौरान चुराए गए थे, जिसे आज वह बेचने जा रहे थे। पकड़े गए अभियुक्तों में मोहम्मद जुनेद पुत्र मोहम्मद सगीर ग्राम नेपूरी थाना कटका जनपद अंबेडकरनगर एवं राहुल कुमार पुत्र हरीराम ग्राम ईटायल भवानीपुर थाना अतरौलिया के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)