आजमगढ़: नकब काटकर चोरी का किया प्रयास, तीन गिरफ्तार
By -Youth India Times
Monday, January 03, 2022
0
रिपोर्ट-राजू कुमार आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के बढ़या बाजार में बीती रात लगभग 11.00 के करीब एक जनसेवा संचालक की दुकान पर अज्ञात चोरों द्वारा नकब काटकर चोरी करने के इरादे से चोरी की कोशिश की गई, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत दुकान संचालक तथा थाने पर दी। बता दें कि मन्क्रेश प्रजापति पुत्र जमुना प्रजापति ग्राम भटपुरवा थाना अतरौलिया निवासी अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए बढ़या बाजार में एक जनसेवा केंद्र चलाता था, जिस पर बीती रात चोरों ने धावा बोलते हुए चोरी का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ कर थाने पर लाई। थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर तीन व्यक्तियों को उठाया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की चोरी की घटनाएं कुछ दिन पहले भी हो चुकी है लेकिन अभी तक चोर पकड़ में नहीं आए।