आजमगढ़: बसपा प्रभारी बनाये जाने पर धर्मराज उर्फ धनई का किया गया स्वागत
By -Youth India Times
Saturday, January 22, 2022
0
रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय लाटघाट। सगड़ी विधानसभा के धर्मराज ऊर्फ धनई को बसपा प्रभारी बनाए जाने पर जगह जगह कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया गया। सगड़ी विधानसभा का बसपा प्रभारी पहले शंकर यादव को बनाया गया था। फिर धर्मराज सिंह पटेल को प्रभारी बनाया गया। सगड़ी विधानसभा कुर्मी मतदाता की संख्या अच्छी है। यादव से कम है। आज धनई पटेल का स्वागत बिधान सभा के कई बाजारों में फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। चुनहवा, बागखालिस, जीयनपुर, लाटघाट, कांखभार, महुला, सुरैना, सतना, बेलकुंडा, हाजीपुर आदि जगहों पर अभय पटेल, मोहन पटेल, जनार्दन राव, मनोज, रमेश, बिमल कुमार,लालचंद,सर्वेश आदि ने स्वागत किया ।