विनय कुमार त्रिपाठी बने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन
By -
Saturday, January 01, 2022
0
गोरखपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी के रेलवे बोर्ड का चेयरमैन बना दिया गया है। इसकी सूचना मिलते ही पूर्वाेत्तर रेलवे और पूर्वांचल के नए साल का जश्न दो गुना हो गया। रेलवे स्टेशनों, विभागीय कार्यालयों, कालोनियों, कर्मचारी संगठनों के दफ्तरों व रेलकर्मियों के घरों में रात 12 बजे से पहले ही पटाखे फूटने लगे। सिर्फ 14 माह और चार दिन के कार्यकाल में ट्रैक के साथ पूर्वाेत्तर रेलवे के विकास को रफ्तार देने वाले विनय कुमार त्रिपाठी को रेल मंत्रालय ने न सिर्फ बोर्ड का चेयरमैन बनाया है, बल्कि दिसंबर 2022 तक के लिए सीईओ भी नामित करते हुए छह माह का सेवा विस्तार भी दिया है। विनय कुमार त्रिपाठी पूर्वाेत्तर रेलवे के पहले महाप्रबंधक हैं, जो रेलवे बोर्ड के चेयरमैन बने हैं।
Tags: