आजमगढ़: चोरी के विद्युत मोटर बरामद, तीन गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़ देवगांव कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की शाम क्षेत्र के गुरु बाबा मंदिर के समीप चोरी के दो विद्युत मोटर बेचने जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। देवगांव कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक तारकेश्वर राय को जरिए मुखबीर सूचना मिली थी बाबा मंदिर के समीप कुछ लोग चोरी के विद्युत मोटर के साथ मौजूद है सूचना पाकर सक्रिय हुए उपनिरीक्षक में बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद तीन लोगों को काबू में करते हुए उनके पास से दो विद्युत मोटर बरामद किया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि उक्त दोनों विद्युत मोटर क्षेत्र के चेवार सारंगपुर एवं भुड़की गांव से चुराए गए थे। पकड़े गए आरोपियों में अजीत कुमार उर्फ गोलू पुत्र रामसागर ग्राम बच्छिनी,प्रद्युमन पुत्र छोटेलाल ग्राम मरहती थाना क्षेत्र देवगांव तथा विनय चौहान पुत्र चन्द्रप्रकाश ग्राम पेसारा थाना क्षेत्र केराकत जिला जौनपुर के निवासी बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)