लखनऊ। यूपी में मंगलवार को हरदोई व प्रयागराज जिले के पुलिस अधीक्षक सहित चार आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। आईपीएस राजेश द्विवेदी को हरदोई जिले का नया एसपी बनाया गया है। अभी तक आईपीएस अजय कुमार इस पद पर तैनात थे। आईपीएस अजय को अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के पद पर भेजा गया है। इसी तरह आईपीएस सर्व श्रेष्ठ तिवारी को लखनऊ पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्घ किया गया है। वह अभी तक पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के पद पर तैनात थे। आईपीएस ओम प्रकाश सिंह को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है। वह अभी तक पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ के पद पर तैनात थे।