आजमगढ़: भारी मात्रा में शराब बरामद, छह गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिले में अवैध शराब बनाने और बेचने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने 156 लीटर अवैध शराब की बरामदगी करते हुए इस काले कारोबार में लिप्त आधा दर्जन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
बरदह थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम क्षेत्र के देवापुर ग्राम निवासी ललई बिंद पुत्र स्व० जयराम के घर दबिश देकर अवैध कारोबारी को 40 लीटर अपमिश्रित शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से शराब बनाने में प्रयुक्त करीब दो किलो गुड़, एक किलो यूरिया व 250 ग्राम नौशादर भी बरामद किया। वहीं मेहनाजपुर पुलिस ने मंगलवार को दिन में इटैली-मौधा मार्ग पर स्थित दरियापुर नेवादा मोड़ से 19 लीटर शराब की बरामदगी करते हुए इटैली ग्राम निवासी रिंकू पुत्र पखंडी को गिरफ्तार किया। इसी थाने की पुलिस ने मंगलवार की दोपहर भगवानपुर पुलिया के समीप मेहनाजपुर कस्बे के पूरब का पूरा निवासी रामसुख पुत्र स्व० लालता राम को 17 लीटर शराब के साथ पकड़ा। शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की देर शाम हथिया पुल के समीप दो जरीकेन में भरी 20 लीटर शराब के साथ स्थानीय फराशटोला मुहल्ला निवासी राजेश गुप्ता पुत्र स्व०श्रवण गुप्ता को गिरफ्तार किया। जबकि रात करीब आठ बजे पुलिस ने शहर के सिविल लाईन क्षेत्र में पंचदेव चौराहे के समीप 20लीटर शराब के साथ एक कारोबारी को पकड़ा। आरोपी राजेश मद्धेशिया पुत्र बेचू रैदोपुर स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में दीदारगंज पुलिस ने मंगलवार की सुबह बीबीगंज मोड़ के समीप 40 लीटर अवैध शराब के साथ संजय प्रजापति पुत्र रामबदन प्रजापति निवासी स्थानीय ग्राम गद्दोपुर को गिरफ्तार किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)