पत्नी से छिपाकर लिया था फ्लैट, वहीं हुई कारोबारी की हत्या, पुलिस को अज्ञात महिला की तलाश
By -
Thursday, January 06, 2022
0
लखनऊ। लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित नंदिनी इंक्लेव में 27 दिसंबर से लापता रियल एस्टेट कारोबारी विनीत वर्मा (37) की हत्या कर दी गई। उनका शव देर रात फ्लैट में पड़ा मिला। बेटे की तलाश करते हुए पिता रजनेश फ्लैट पर पहुंचे तो उन्हें विनीत का शव पड़ा मिला। बेटे के गले में रस्सी का टुकड़ा पड़ा था। रजनेश वर्मा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में व्यापारी के साथ एक महिला के फ्लैट में आकर रहने का पता चला था। जो फिलहाल गायब है। पिता रजनेश ने बेटे की हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया।
Tags: