आजमगढ़: नीतू राय का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ चयन

Youth India Times
By -
0


परिवार में हर्ष व्याप्त, बधाई देने वालों का लगा तांता

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के कोहड़ी बुजुर्ग गांव निवासी लेखपाल ऋषिमनी राय की पत्नी डा. नीतू राय का असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी) के पद पर चयन हुआ है। उनके इस चयन से परिवार में खुशी व्याप्त है वहीं उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। नीतू राय की प्रारंभिक शिक्षा रानी की सराय से हुई। इसके बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा सेठवल रानी की सराय से हासिल की। बीए और एमए की शिक्षा शिब्ली महाविद्यालय से हासिल की। बीएड की डिग्री मऊ से हासिल की। इसके बाद इनका चयन प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका के पद पर हो गया। अध्यापन कार्य करते हुए उन्होंने डाक्टरेट की डिग्री भी मऊ से हासिल की। इसके बाद अब उनका चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। वर्तमान में नीतू राय प्राथमिक विद्यालय एकरामपुर में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। इनके ससुर जगदीश राय खंड शिक्षा अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं। वहीं नीतू राय की मां भी जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका रह चुकी हैं। उनके इस चयन से उनके जानने वालों में हर्ष व्याप्त है। इसकी जानकारी होते ही डा. विनोद पाठक, रविंद्र नाथ राय, पंकज राय, अजीत राय, सत्यदेव यादव, इंजीनियर राकेश राय, डा. पीयूष सिंह यादव, डा. आलोक पांडेय, एडवोकेट श्याम नरायन राय, संतोष राय, मनोज राय, ब्रह्मदेव राय, भालचंद चौबे आदि ने उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)