आजमगढ़ : सीएमओ भी हुए कोरोना पाजिटिव

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आई एन तिवारी व दो स्वास्थ्य कर्मियों सहित 17 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। जिन 17 मरीजों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उसमें नौ महिला और आठ पुरुष शामिल हैं। सभी का घर पर ही इलाज चल रहा। स्वास्थ्य महकमा पाजिटिव मरीजों के संपर्कियों की पहचान करके उनका सेंपल लेने में जुट गए हैं।
डिप्टी सीएमओ डा. वाईके राय के मुताबिक शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में कुल 17 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इसमें एक मरीज सीएमओ के आवास में काम करने वाला, एक मरीज 20 वीं वाहिनी पीएसी का जवान बताया गया है। जबकि तीन संक्रमित मरीज जिला महिला अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी हैं। अस्पताल कैंपस और आसपास के क्षेत्रों में रहते हैं। शेष अन्य लोग शामिल हैं। डिप्टी सीएमओ के मुताबिक संक्रमित मरीजों में चार लोग रानी की सराय ब्लाक क्षेत्र के गांव, दो मोहम्मदपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव, दो जहानागंज ब्लाक क्षेत्र के गांव, दो पल्हनी ब्लाक क्षेत्र के गांव, एक सठियांव ब्लाक क्षेत्र के गांव, शेष शहर और आसपास के रहने वाले हैं। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि संक्रमित मरीजों का घर पर ही इलाज चल रहा है। सभी को दवा आदि पहुंचा दिया गया है। स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से इन मरीजों का संपूर्ण विवरण जुटाया जा रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)