रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेऊंगा के पास शनिवार की दोपहर दो मोटर साइकिल सवार आपस मे टकरा गए। दुर्घटना में एक मोटर साइकिल चालक घायल हो गया जबकि दूसरी मोटर साइकिल सवार मौके से निकल गए। जानकारी के अनुसार अहिरोला थाना क्षेत्र के ग्राम सकत पुर निवासी सिकन्दर (26) पुत्र राजकुमार इसी थाना क्षेत्र के इमगिलिया निवासी मित्र बीरू (25) पुत्र हरिलाल के साथ फ़ूलपुर से अहरौला की ओर बाइक से जा रहे थे। टेऊंगा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक बाइक का चालक सिकंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को फूलपुर सीएचसी पर भर्ती कराया गया।