पीड़ित ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार रिपोर्ट-राजू कुमार आजमगढ़/अतरौलिया। थाना क्षेत्र के रिठिया गांव निवासी भानु प्रताप पांडे पुत्र जीत बहादुर ने उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि पीड़ित की चाची तीर्थराजी पत्नी स्वर्गीय रामसमुझ निवासी रिठिया जिनके पास कोई औलाद नहीं थी, उनके द्वारा 27 दिसम्बर 2021 को एक पंजीकृत वसीयत नामा पीड़ित भानु प्रताप व शांतनु पुत्र जीत बहादुर के नाम किया गया है। तीर्थराजी के मृत्यु के उपरांत न्यायालय तहसीलदार बुढ़नपुर के न्यायालय में आज भी भानु प्रताप आदि बनाम तीर्थराजी वाद विचाराधीन है, बावजूद इसके यदुनाथ पुत्र राम मूरत निवासी सुखदेव पट्टी थाना अतरौलिया ने फर्जी वसीयत दिखाकर न्यायालय नायब तहसीलदार बुढ़नपुर के यहां से नामांतरण पारित करा लिया है। पीड़ित ने बताया कि जिस तथाकथित फर्जी वसीयतनामा दिनांक 17.01.1969 का उल्लेख किया गया है उसके काफी वर्ष पहले ही रामसमुझ की मृत्यु हो चुकी है। पीड़ित भानु प्रताप को आशंका है की फर्जी तरीके से आदेश प्राप्त कर यदुनाथ पुत्र राम मूरत पीड़ित की जमीन को बेचने के फिराक में है। इसलिए न्याय पाने के लिए पीड़ित ने उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर तथा थाना अध्यक्ष अतरौलिया को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले में निष्पक्ष जांच कर भू माफिया के खिलाफ उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है।