आजमगढ़: बोलेरो में लदी नकली शराब बरामद, दो बाइक सवार समेत तीन गिरफ्तार
By -Youth India Times
Wednesday, January 05, 2022
0
बरदह पुलिस को मिली कामयाबी, जौनपुर निवासी हैं तीनों कारोबारी रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बरदह थाना एवं स्वात टीम के संयुक्त प्रयासों से बुधवार की भोर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने बोलेरो वाहन में लदी 35 पेटी नकली शराब की बरामदगी करते हुए उसे सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने जा रहे दो बाइक सवार युवकों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों कारोबारी जौनपुर जिले के निवासी बताए गए हैं। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बरदह थाना एवं स्वात टीम ने बुधवार की भोर में बरदह क्षेत्र के महुजा मोड़ पर घेरेबंदी की। कोहरे की धुंध में भोर करीब 4.30 बजे जौनपुर की ओर से आ रहे बोलेरो को पुलिस ने घेर लिया। साथ ही बोलेरो के आगे व पीछे चल रहे बाइक सवार दो युवक भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने उसमें लगे 35 पेटियों में रखी (1575 शीशी) नकली शराब बरामद किया। पावर हाउस ब्रांड की शराब पर नकली बारकोड भी लगे थे। पकड़े गए शराब कारोबारियों में संतोष शर्मा पुत्र अनिल शर्मा ग्राम गोधना थाना लाइन बाजार, राबिन सिंह पुत्र स्व० यशवंत सिंह ग्राम कुकड़ीपुर थाना जलालपुर तथा अमन जायसवाल पुत्र फूलचंद ग्राम तरती थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर के निवासी बताए गए हैं। इस मामले में पुलिस को भदोही जनपद निवासी अनूप यादव एवं जौनपुर निवासी मुख्य कारोबारी महाराज की तलाश है। बरामद शराब की कीमत लगभग डेढ़ लाख आंकी गई है।