बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी व कर्मचारी आजमगढ़। डीएम की पूर्वानुमति के बाद ही कोई अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय से बाहर जाएगा। बिना अवकाश स्वीकार कराए कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय से बाहर नहीं जाएगा। एडीएम (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की अधिसूचना लग जाने व कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण के आशंका को देखते हुए जिले के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का अवकाश तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। अपरिहार्य कारणों से यदि किसी अधिकारी व कर्मचारी, प्रभारी अधिकारी, मजिस्ट्रेट अथवा कोविड-19 के सेक्टर प्रभारी को मुख्यालय से बाहर या अवकाश पर जाना हो तो वह निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र प्रस्तुत करेगा।अवकाश स्वीकृति के उपरान्त संबंधित अधिकारी को मेल के माध्यम से ही वापस प्राप्त हो जाएगी।