पुलिस द्वारा सड़क पर डॉक्टरों के साथ की गई अभद्रता

Youth India Times
By -
0

बागपत। बागपत में पुलिस द्वारा राष्ट्र वंदना चौक पर तीन चिकित्सकों के साथ सड़क पर मारपीट की गई। उस उस दौरान चिकित्सक दिल्ली रोड से दूध लेकर सीएचसी लौट रहे थे। पुलिस पर आरोप है कि आरोप है कि उन्होंने पिटाई करने के बाद डॉक्टर को घसीटकर गाड़ी में डाला और कोतवाली में लाकर छोड़ दिया। इस घटना के विरोध में चिकित्सकों ने डीएम से मिलकर कार्रवाई की मांग की। वहीं, कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है।
जानकारी के अनुसार बागपत सीएचसी पर तैनात डॉ. विकास प्रकाश, डॉ. मुकेश कुमार व उनके दोस्त डॉ. जीके सिंह बुधवार की रात करीब एक बजे दिल्ली रोड से दूध लेकर वापस आ रहे थे। रास्ते में नगर के राष्ट्र वंदना चौक पर खड़े पुलिसकर्मियों द्वारा उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई और उनसे रात में घूमने का कारण पूछा गया। जिस पर उन्होंने बताया कि वे सरकारी चिकित्सक हैं और उनके कुछ दोस्त आ गए हैं। इसलिए वे उनके लिए दूध व खाने का सामान लेने आए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)